पतंजलि योगपीठ ने कोरोना महामारी की आयुर्वेदिक दवा बनाने का दावा किया है। पतंजलि योगपीठ और एनआईएमएस ने किया है रिसर्च। क्लीनिकल एविडेन्स बेस्ड मेडिसिन कोरोनिल 7 दिन के अंदर कोरोना से निजात दिलाएगी। बाबा रामदेव ने आज इस दवाई को लांच किया।
बाबा रामदेव ने कहा आज हम यह कहते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि कोरोना की पहली आयुर्वेदिक, क्लीनिकली कंट्रोलड, ट्रायल, एविडेंस और रिसर्च आधारित दवाई पतंजलि रिसर्च सेंटर और NIMS के संयुक्त प्रयास से तैयार हो गई है। उन्होंने कहा इस दवाई पर हमने दो ट्रायल किए हैं, 100 लोगों पर क्लीनिकल स्टडी की गई है उसमें 95 लोगों ने हिस्सा लिया। 3 दिन में 69 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए 7 दिन में 100 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बाबा रामदेव के बयान को ट्वीट किया है।
इस दवाई पर हमने दो ट्रायल किए हैं, 100 लोगों पर क्लीनिकल स्टडी की गई उसमें 95 लोगों ने हिस्सा लिया। 3 दिन में 69 प्रतिशत मरीज़ ठीक हो गए, 7 दिन में 100% मरीज़ ठीक हो गए: योग गुरु बाबा रामदेव #COVID19 https://t.co/DVIrbsEBCX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2020