स्वामी रामदेव ने बुधवार को पतंजलि स्थित कृषि फार्म में गेहूं की फसल काटी। इस दौरान उन्होंने फसल काट रहे अन्य सहयोगियों से भी कही ज्यादा तेज और सुगमता के साथ फसल काटी। इतना ही नहीं सहयोगियों को फसल काटने के गुर भी बताए। फसल काटते वक्त रामदेव एक सधे हुए किसान नजर आ रहे थे। देखकर लग रहा था कि सफलता के उच्च मानदंड छूने के बाद भी बाबा रामदेव ने खुद को जमीन से जोड़े रखा है।