Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखंड के ऑलराउंडर अवनीश सुधा को मुंबई इंडियंस से बुलावा, सचिन ने...

उत्तराखंड के ऑलराउंडर अवनीश सुधा को मुंबई इंडियंस से बुलावा, सचिन ने की सराहना….

843
SHARE

उत्तराखंड, काशीपुर: के क्रिकेटर अवनीश सुधा की धुआंधार बल्लेबाजी के मुरीद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी हो गए हैं। यही वजह है मुंबई इंडियंस के 23 और 24 अक्तूबर को दो दिवसीय ट्रायल कैंप के लिए उन्हें बुलावा भेजा गया है।यह जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के आने वाले समय में उपाध्यक्ष का पदभार संभालने वाले महिम वर्मा ने दी। अवनीश वर्तमान में उत्तराखंड की टीम की ओर से वीनू मांकण ट्रॉफी खेल रहे हैं। मंगलवार को उनका मैच चंडीगढ़ की टीम से होगा।

पांच से 26 अक्तूबर तक पुडुचेरी में वीनू मांकण ट्रॉफी अंडर-19 के वनडे मैच का आयोजन किया जा रहा है। पुडुचेरी, सिक्किम, गोवा, नगालैंड, मेघालय सहित टीमों के छह मैच हो चुके हैं। मंगलवार को सातवां मैच उत्तराखंड और चंडीगढ़ के बीच खेला जाएगा।काशीपुर के ग्राम गढ़ीनेगी निवासी अवनीश सुधा ने देहरादून में हुई विजय हजारे ट्रॉफी में छह मैचों में धुआंधार बल्लेबाजी खेलते हुए 277 रन बनाते हुए दोहरा शतक जड़ा था। इससे पहले भी अवनीश ने नवंबर 2018 में काशीपुर हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी में कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था। वह 436 गेंदों में 339 रनों का पारी खेलकर इतिहास रच चुके हैं।

सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली उत्तराखंड टीम के चयन के लिए 24 अक्तूबर से कैंप शुरू होगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने कैंप के लिए चयनित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। कैंप से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की टीम के लिए चुना जाएगा।
कैंप में चुने खिलाड़ियों में पीयूष जोशी, वैभव पंवार, सौरव चौहान, आशीष जोशी, आदित्य आर्य, हरजीत सिंह, आशीष चौैधरी, धनराज शर्मा, संजय गोस्वामी, विजय जेठी, हर्षित बिष्ट, शिवम खुराना, वैभव भट्ट, फतेह सिंह राणा, दिक्षांशु नेगी, मयंक मिश्रा, शिवम यादव, सन्नी राणा, आकाश मंदवाल, गिरीश रतूड़ी, बादल चौधरी, कार्तिक जोशी, करनवीर कौशल, सौरभ रावत, संजीत सजवाण, अवनीश सुधा, रोहित डंगवाल, जितेंद्र सिंह, दीपक धपोला, प्रदीप चमोली, शुभम सौडियाल, आदित्य सेठी, गौरव कुमार, हिमांशु बिष्ट, सन्नी कश्यप, विजय शर्मा, राजेश तंगरी शामिल हैं।