Home उत्तराखंड ट्रेन से देहरादून आने-जाने वाले यात्री ध्यान दें ! 29 दिसंबर से...

ट्रेन से देहरादून आने-जाने वाले यात्री ध्यान दें ! 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक नहीं चलेंगी यह ट्रेन…

652
SHARE

ट्रेन से देहरादून आने-जाने वाले यात्रियों को अगले सप्ताह पेरशानियों का सामना करना पड़ता है। दून आने औऱ यहां से जाने वाली ट्रेनें 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रभावित रहेंगी। इस दौरान 4 ट्रेनें नहीं चलेगीं, जबकि देहरादून-दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 29 को रद्द रहेगी। जिसके चलते थर्टी फर्स्ट व नव वर्ष पर आने जाने वाले पर्यटकों कोे भी दिक्कत होगी।

बताया जा रहा है कि हरिद्वार और लक्सर के बीच डबल लाइन ट्रैक का काम होना है, काम के लिए रेलवे ने ब्लॉक लिया है। जिसके चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनें रद्द की हैं, इसमें देहरादून आने और यहां से जाने वाले ट्रेनें भी शामिल हैं। 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक देहरादून-दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी, देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी दून जनशताब्दी, देहरादून-इलाहाबाद के बीच चलने वाली लिंक और देहरादून-गोरखपुर के बीच चलने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। मसूरी और नंदा देवी एक्सप्रेस पर ब्लॉकेज का कोई असर नहीं रहेगा, यह ट्रेन निरंतर चलती रहेगी।