Home उत्तराखंड अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ने की उम्मीद।

अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ने की उम्मीद।

1382
SHARE

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा, युवा कल्याण और खेल विभाग की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव व निदेशक को अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सरकार सरकारी स्कूलों में तैनात 4 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढाने पर विचार कर रही है। अभी अतिथि शिक्षकों को मानदेय के रूप में 15 हजार रूपए मिलते हैं।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया है कि अतिथि शिक्षक दूर दराज के क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उनका चयन भी सभी मानकों के आधार प्रकिया गया है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए सरकार मानदेय पर गंभीरता से विचार कर रही है, इस प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने की उम्मीद बढ़ी है।