Home उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कोटद्वार में 205 लाभार्थियों को 10.70 करोड़...

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कोटद्वार में 205 लाभार्थियों को 10.70 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र किए वितरित….

189
SHARE

कोटद्वार में आज पंजाब नेशनल बैंक द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने 205 ऋण पात्रों को 10 करोड़ 70 लाख रुपए के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। विधानसभा अध्यक्ष ने लाभार्थियों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर रोजगार शुरू करने की अपील की।

केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बैंकों से संबंधित योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सीताबपुर, देवी रोड स्थित एक होटल में ऋण स्वीकृति पत्र वितरण एवं ग्राहक संपर्क समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं को पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से स्कूल बैग भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने देश के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा निभाए जा रहे सामाजिक दायित्व के लिए बैंक की सराहना की, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विभिन्न सरकारी जानकारियां मिलती है और लाभार्थी लाभान्वित भी होते है। पंजाब नेशनल बैंक सीमांत क्षेत्रों में भी अपनी सेवाए दे रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक मिशन अंत्योदय के तहत संचालित योजना का लाभ पहुंचा रही है। सबको विकास की मुख्यधारा से जोड़कर सम्मान से जीवन यापन करने का हक प्रदान कराने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। बैंकों के माध्यम से बड़ी संख्या में जन कल्याणकारी, लाभार्थीपरक योजनाओं में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकिंग सेवाओं में बहुत बदलाव हुआ है, जिस कारण अब सरकार की हर योजना को बैंक से जोड़ दिया गया है, जिसका सीधा लाभ लाभार्थियों को मिलने की सुविधाओं हुई है। उन्होंने कहा कि पहले बड़े लोगों को ही आसानी से बैंकों के तरफ से लोन मिला करता था, लेकिन अब वंचित लोगों को भी बैंक से लोन आसानी से मिल रहा है। प्रदेश में इसके लिए बेहतर माहौल तैयार किया गया है।

कार्यक्रम अध्यक्ष पंजाब नेशनल बैंक जोनल हेड देहरादून के जनरल मैनेजर संजय कांडपाल ने बताया की पंजाब नेशनल बैंक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण देने के लिए सदैव तत्पर रहता है। सभी को इन योजनाओं के अंतर्गत ऋण लेकर लाभान्वित होना चाहिए।