देश की राजनीति में कई ऐसे दिग्गज राजनेता हैं जिन्होंने राजनीति के गुरू छात्र जीवन से ही सीख लिए थे, और आगे चलकर विभिन्न राजनीतिक दलों में अहम जिम्मेदारी निभाई। राजनीतिक दल भी अपनी युवा इकाई में छात्र नेताओं को अहम जिम्मेदारी देते रहे हैं। देहरादून में कांग्रेस पार्टी ने भी मसूरी एम पी जी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष रावत को युवा कांग्रेस में जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। संगठन के प्रति उनकी कार्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी दी गई है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र सिंह भुल्लर ने पत्र जारी कर आशीष रावत व अन्य पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं। युवा कांग्रेस में देहरादून जनपद के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर आशीष रावत ने संगठन का आभार व्यक्त किया व भरोसा दिलाया कि संगठन द्वारा उन पर जो भरोसा जताया गया है वह उस पर पूरी तरह से खरा उतरने के प्रयास करेंगे।