Home खास ख़बर सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, सीडीएस जनरल विपिन रावत समेत 14 लोग थे...

सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, सीडीएस जनरल विपिन रावत समेत 14 लोग थे सवार….

472
SHARE
फाइल फोटो

तमिलनाडु के किन्नर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल विपिन रावत भी सवार थे। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही पुष्टि है। हादसे में घायल जनरल विपिन रावत को अस्पताल पहुंचाया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर के संबंध में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक चल रही है। राजनाथ सिंह ने दुर्घटना के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी है।

सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। इनमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे।