Home उत्तराखंड ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों के लिए अच्छी खबर, नहीं काटने पड़ेंगे आरटीओ...

ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों के लिए अच्छी खबर, नहीं काटने पड़ेंगे आरटीओ के चक्कर…

675
SHARE
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मची मारामारी के बीच आवेदकों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में अब आप डीएल बनवाने से पहले इसके लिए अपने मोहल्ले की राशन दुकान से ही आवेदन कर सकते हैं।

जी हां, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) राशन की दुकानों पर यह सुविधा शुरू करने जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो इससे डीलरों की आय में इजाफा होगा। नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से आरटीओ दफ्तर में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को जबर्दस्त मारामारी का आलम है।

यहां भीड़ इतनी बढ़ गई है कि डीएल के लिए अब दिसंबर के बजाए जनवरी में नंबर आएगा। एक ओर डीएल बनने की प्रक्रिया के लिए इंतजार बढ़ गया है तो दूसरी ओर इसके ऑनलाइन आवेदन के लिए भी लोग चक्कर काट रहे हैं।

इसी परेशानी को देखते हुए सभी राशन की दुकानों पर डीएल के आवेदन की सुविधा शुरू होने जा रही है। इससे लोगों को आरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एक बार ऑनलाइन आवेदन होने के बाद सीधे डीएल टेस्ट की डेट मिल जाएगी।
इसके बाद उसी तिथि पर वहां जाकर डीएल का टेस्ट दे सकते हैं। राशन की इन दुकानों से नया लर्निंग लाइसेंस, नया ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस नवीनीकरण, पता परिवर्तन आदि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस बनने के लिए लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए कॉमन सर्विस सेंटरों पर सुविधा शुरू की गई है। राशन की दुकानों पर भी सुविधा शुरू की जा रही है। इससे लोगों को आरटीओ में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।