15 सितम्बर को आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में गोदावरी नदी में नाव पलटने की दुर्घटना में लापता सैलानियों की तलाश एवं बचाव हेतु उत्तराखंड पुलिस की एसडीआरएफ की 06 सदस्य टीम बिना समय गंवाये सहायता के लिए 16 सितम्बर को आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँच गयी थी। एसडीआरएफ टीम द्वार सोनार सिस्टम तथा अंडरवाटर ड्रेन की मदद से नदी के नीचे सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। 02 दिवास में SDRF द्वारा दुर्घटना में लापता 23 सैलानियों के शवों को बरामद किया गया।
दिनाँक 21.09.19 को आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय रेस्क्यू कार्य हेतु K. Kanna Babu, स्पेशल कमिशनर, डिजास्टर मैनेजमेंट, आंध्र-प्रदेश सरकार द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
श्री अनिल के रतूड़ी, डीजीपी सर द्वारा आंध्र प्रदेश में उत्कृष्ट रेस्क्यू कार्य कर लौटी SDRF की रेस्क्यू टीम को बधाई दी गयी।