Home उत्तराखंड अपनी मां की शिकायत करने थाने पहुंची 10 वर्षीय बच्ची।

अपनी मां की शिकायत करने थाने पहुंची 10 वर्षीय बच्ची।

808
SHARE
मां की ममता एक बच्चे को चलने-फिरने से लेकर हर मुसीबत से लड़ने का हौसला देती है, लेकिन एक मां ही जब निर्दयी बन जाए तो उसका बच्चे के जीवन पर कैसा प्रभाव पडेगा ये आप खुद ही सोच सकते हैं। एक ऐसी ही निर्दयी मां की शिकायत लेकर 10 साल की बच्ची पुलिस के पास पहुंची है।
बुधवार को मुनिकीरेती थानाक्षेत्र निवासी एक दस वर्षीय बच्ची थाने पहुंची। बच्ची ने जब पुलिस से अपनी मां के खिलाफ शिकायत लिखने की बात कही तो यह सुन पुलिस भी हैरान रह गई। बच्ची ने बताया कि उसकी मम्मी उसको और उसकी छह वर्षीय छोटी बहन को बहुत मारती है। और कई दिनों तक हमें खाना भी नहीं देती। अब हम उनके साथ नहीं रहना चाहते, बच्ची ने बताया कि उनके पिता भी मां के साथ नहीं रहते हैं।
बच्ची ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी मां के साथ न रहने की इच्छा जताई है। पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए किशोर न्याय अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी विवेचना कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।