प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के चलते प्रदेश में कई महत्वपूर्ण कार्यालय बंद करने पड़े हैं। सीएम कार्यालय तथा सचिवालय में भी कोरोना पैर पसार चुका है। अब भाजपा के एक और विधायक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। धर्मपुर से भाजपा विधायक विनोद चमोली में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जानकारी मिली है कि विधायक की जांच रिपोर्ट कल रात पॉजिटिव आई है, उन्हें जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती किया गया है।
एक औऱ विधायक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद भाजपा संगठन की भी चिंता बढ़ी है। इससे पहले भाजपा विधायक बंशीधर भगत व सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।