Home खास ख़बर गैजेट्स : एंड्रॉएड यूजर्स के लिए खुशखबरी, Whatsapp में फिंगरप्रिंट लॉक का...

गैजेट्स : एंड्रॉएड यूजर्स के लिए खुशखबरी, Whatsapp में फिंगरप्रिंट लॉक का नया फीचर…

991
SHARE

नई दिल्ली : व्हाट्सएप ने ये नया फीचर एंड्रॉएड यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है और इसके जरिए बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकिशेन किया जा सकता है।

एंड्रॉएड पर व्हाट्सएप यूज करने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब एंड्रॉएड यूजर्स भी व्हाट्सएप में फिंगरप्रिंट लॉक को लगा सकते हैं। बता दें कि व्हाट्सएप ने आईओएस के लिए ये फीचर पहले लॉन्च किया था और अब एंड्रॉएड यूजर्स भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

व्हाट्सएप ने ये नया फीचर एंड्रॉएड यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है और इसके जरिए बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकिशेन किया जा सकता है। व्हाट्सएप ने बताया है कि जिन स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर्स दिए गए हैं वो ही इसका फायदा ले सकेंगे। इसके लिए व्हाट्सएप की एप को अपडेट करना होगा और मैनुएल तरीके से आपको इसको इनेबल करवाना होगा।

कैसे कर सकते हैं एंड्रॉएड यूजर्स फिंगरप्रिंट लॉक
व्हाट्सएप को खोलें और इसकी सेटिंग्स में जाएं। सेटिंग्स में अकाउंट को सेलेक्ट करें और इसमें प्राइवेसी ऑप्शन पर जाएं। इसी ऑप्शन के अंदर आपको फिंगरप्रिंट लॉक का विकल्प मिलेगा। इसके बाद आपको इसे ऑन करके कन्फर्म करना होगा। जैसे ही आप इस ऑप्शन को कन्फर्म करेंगे आपको आगे से व्हाट्सएप को खोलने के लिए फिंगरप्रिंट ऑथेन्टिकेशन का इस्तेमाल करना होगा।

How to enable WhatsApp fingerprint unlock feature on Android smartphone

Step 1: Open WhatsApp and tap on three dots at the top right corner

Step 2: Settings> Account> Privacy> Fingerprint lock

Step 3: Turn on the toggle for fingerprint lock

Step 4: Verify your fingerprint when prompted

Step 5: You can choose the automatic lock time span from Immediately, After 1 minute, and After 30 minutes

And that is it. Now your WhatsApp fingerprint lock is activated.

थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल नहीं करना होगा
पहले एंड्रॉएड यूजर्स को व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक के लिए थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करना होता था लेकिन अब व्हाट्सएप के इस फीचर की मदद से आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप के जरिए फिंगरप्रिंट लॉक कर सकेंगे।