Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा जिले में तीन माह के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की होगी भर्ती,...

अल्मोड़ा जिले में तीन माह के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की होगी भर्ती, डीएम ने जारी किए आदेश

2102
SHARE

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से तीन माह के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति को मंजूरी दी है। इसी क्रम में अल्मोड़ा जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देषों के क्रम में विभिन्न पदों पर आगामी तीन माह के लिए कार्मिकों को आउटर्सोस किया जाना प्रस्तावित है।

 

 

उन्होंने बताया कि जनपद में एएनएम, एक्स-रे टैक्निषियन, लैब टैक्निषियन, सहायक मातृका, उपचारिका, सिस्टर पद हेतु डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी जिनका उत्तराखण्ड मेडिकल फैकल्टी में पंजीकरण हो तथा इसके अतिरिक्त डार्करूम सहायक, ओ0टी0 एटेन्डेन्ट, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक महिला, वार्ड ब्याय, स्वच्छक की नियुक्ति आगामी 03 माह तक आउटसोर्स के माध्यम से किया जायेगा। उक्त पदों हेतु मानदेय एन. एच. एम. उत्तराखण्ड के नार्मस के अनुसार देय होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा आउटसोर्स एजेन्सी के मेल आईडी asquaremsp@gmail.com  पर प्रेषित कर सकते है। इसके अलावा जनपद स्तर पर अभ्यर्थी ईमेल आई0डी0 hralmora@gmail.com कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु 7071292071 व 9412045480 पर सम्पर्क कर सकते है।