Home उत्तराखंड अल्मोड़ा – विश्वनाथ नदी में डूबे युवक व युवती, एसडीआरएफ ने किए...

अल्मोड़ा – विश्वनाथ नदी में डूबे युवक व युवती, एसडीआरएफ ने किए शव बरामद….

110
SHARE

उत्तराखण्ड़ के अल्मोड़ा जनपद से सुबह-सुबह एक बुरी खबर सामने आई है, जहां सोमवार रात एक किशोर व एक किशोरी की नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक-युवती अल्मोड़ा के बक गांव के निवासी थे। 26 जून की देर रात्रि पुलिस चौकी धारानौला द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि धारानौला में दो लोग नदी में डूब गए हैं जिनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर एसआई राजेश जोशी के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते गहन सर्चिंग के दौरान दोनों युवक व युवती के शव को बरामद कर लिया गया जिसके उपरांत दोनों के शवों को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। जानकारी के अनुसार दोनों भाई-बहन कल दोपहर में बाजार के लिए जाने को कहकर घर से निकले थे, बाद में सुयाल नदी से दोनों के शव बरामद हुए। पुलिस दोनों के मौत कारणों की जांच में जुटी हुई है, तो वहीं 2 बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मृतकों का विवरण:-

1. आदित्य उम्र 16 वर्ष।
2. भावना उम्र 17 वर्ष।