Home Uncategorized अल्मोड़ा- जिला अस्पताल में भ्रूण मिलने से हडकंप, पुलिस जांच में जुटी…

अल्मोड़ा- जिला अस्पताल में भ्रूण मिलने से हडकंप, पुलिस जांच में जुटी…

511
SHARE

अल्मोड़ा जनपद के जिला अस्पताल में आज सुबह-सुबह शौचालय में भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मी जब शौचालय की सफाई करने गई तब उन्हें यह भ्रूण दिखाई दिया। भ्रूण करीब 5 माह का बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आशंका जताई जा रही है की यह भ्रूण शनिवार को ही शौचालय में फेंक दिया गया होगा क्योंकि रविवार को यह शौचालय बंद रहता है जबकि शनिवार को 2:00 बजे तक अस्पताल रहता है। जिस शौचालय में भ्रूण पाया गया वह शौचालय जनरल ओपीडी का शौचालय है, इसलिए यहां कोई भी आ जा सकता है। जबकि वार्ड के शौचालय का प्रयोग वहां भर्ती मरीज व उनके केयरटेकर ही करते हैं। मामले में संबंधित सफाई कर्मचारी का कहना है कि वह जैसे ही सफाई के लिए भीतर दाखिल हुई वहां बुरी तरह गंध महसूस हुई फिर जांच करने पर वहां भ्रूण दिखाई दिया। जिला अस्पताल में भ्रूण मिलना कई संदेशों को जन्म दे रहा है, यहां भ्रूण कहां से आया यह तो पुलिस जांच में ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।