अल्मोड़ाउत्तराखंडखास ख़बर

अल्मोडा- भतरोंजखान में टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त, 1व्यक्ति की मौत…

SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

ख़बर को सुनें

30 जुलाई 2025 को एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा से सूचना प्राप्त हुई कि भतरोंजखान क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर (UK19TA-2494) वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर SDRF टीम पोस्ट भिकियासैंण से उपनिरीक्षक संतोष परिहार के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति सुरेश कुमार पुत्र बहादुर राम निवासी दिल्ली को स्थानीय लोगों व जिला पुलिस द्वारा घायल अवस्था में निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया था। वहीं दूसरे व्यक्ति मोहित कुमार पुत्र चंदन राम निवासी तिमली अल्मोड़ा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।

एसडीआरएफ टीम द्वारा मृतक के शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया तथा जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग भी की गई, ताकि किसी अन्य के फंसे होने की संभावना की पुष्टि की जा सके।

Related Articles

Back to top button