Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा- नौगाड नाले में बहे होमगार्ड राकेश किरौला की तलाश अब भी...

अल्मोड़ा- नौगाड नाले में बहे होमगार्ड राकेश किरौला की तलाश अब भी जारी, चौखुटिया पुलिस, NDRF,SDRF का सर्च अभियान जारी…

981
SHARE
FILE PHOTO
उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया थाने में तैनात होमगार्ड राकेश किरौला 28 जुलाई 2021 को ड्यूटी से वापस लौटते हुए नौगाड़ नाले की चपेट में आ गए थे। ग्राम सोनगांव निवासी राकेश किरौला का वाहन UK-01C-7131 स्कूटी नौगाड़ नाले से बहकर रामगंगा नदी के समीप मिला, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी होमगार्ड राकेश किरौला का कोई पता नहीं चल पाया है। होमगार्ड राकेश किरौला की ढूढ़ खोज हेतु चौखुटिया पुलिस का सर्च अभियान लागातार जारी है। उक्त कर्मी की तलाश हेतु थानाध्यक्ष चौखुटिया द्वारा स्थानीय पुलिस, एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ. एवं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। खोजबीन लगातार जारी है।
उत्तराखण्ड में मंगलवार रात से शुरु हुई बारिश बुधवार को भी जारी रही, भारी बारिश के कारण नदी, नाले ऊफान पर आ गए जिससे कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मैदानी क्षेत्रों में कई घरों में पानी घुस आया तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 31 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश की आशँका व्यक्त की है। उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ जनपद के कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। लोगों को एहतियात बरतने व इन स्थानों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है।