Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा- 4 नवंबर तक किया गया रूट डायवर्ट, रूट प्लान देखकर ही...

अल्मोड़ा- 4 नवंबर तक किया गया रूट डायवर्ट, रूट प्लान देखकर ही निकलें वरना हो सकती है परेशानी…

272
SHARE

दीपावली त्यौहार के दौरान बाजार में होने वाली भीड़ को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नगर में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत 31 अक्टूबर 2021 से 4 नवंबर 2021 तक अल्मोड़ा नगर का यातायात डायवर्ट किया गया है।

डाइवर्ट किए गए रूट प्लान के अनुसार हल्द्वानी से रानीखेत बागेश्वर पिथौरागढ़ जाने वाले भारी हल्के वाहन बेस तिराहा लोअर माल रोड पांडेखोला होते हुए जाएंगे।

रानीखेत बागेश्वर पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाने वाले भारी हल्के वाहन एनटीडी धारानौला कर्बला होते हुए जाएंगे।

हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले हल्के निजी टैक्सी वाहन कर्बला से रघुनाथ सिटी मॉल तक आ सकेंगे तथा बाजार में प्रवेश करने हेतु बेस तिराहा टैक्सी स्टैंड तथा शेखर तिराहे तक आने के उपरांत नगर पालिका स्थित पार्किंग में वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे इसके उपरांत गंतव्य को जाने हेतु लक्ष्मेश्वर होते हुए जाएंगे।

हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले भारी वाहनों हेतु नगर अल्मोड़ा में प्रवेश प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

एन. टी. डी. अल्मोड़ा से शिखर तक (एल. आर. शाह रोड़) उक्त अवधि के दौरान चार पहिया वाहनों हेतु पूर्णतह प्रतिबंधित रहेगा।

रोडवेज एवं केमू की बसें कर्बला तक आ सकेंगी, उक्त अवधि के दौरान नगर में प्रवेश वर्जित रहेगा। निजी वाहनों की पार्किंग व मोटरसाइकिल को बहुउद्देशीय भवन नगर पालिका पार्किंग में किया जाएगा। उक्त अवधि के दौरान शिखर से लक्ष्मेश्वर के बीच कोई भी दो पहिया वाहन मार्ग के किनारे खड़ा नहीं किया जाएगा।