उत्तराखण्ड के लाल लक्ष्य सेन ने एक बार फिर कमाल कर देश का नाम रोशन किया है। उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा निवासी बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक जीता है। लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल बैडमिंटन के फाइनल में जीत दर्ज़ कर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। वहीं महिला एकल का खिताब जीतकर पी.वी. संधु ने भी स्वर्ण पदक जीता है।
21 वर्षीय लक्ष्य सेन की इस उपलब्धि पर उत्तराखण्ड बेहद उत्साहित है, लक्ष्य सेन व पी.वी. संधु के प्रदर्शन से पूरा देश गौरवान्वित है। प्रधानमंत्री मोदी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने इन खिलाडियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
पुरूष एकल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने मलेशिया के खिलाड़ी को हराया, पहला सेट हारने के बावजूद लक्ष्य सेन ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की औऱ सेट अपने नाम किया। तीसरे सेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच व गोल्ड मेडल अपने नाम किया।