अल्मोड़ाउत्तराखंडखास ख़बर

अल्मोड़ा -13 नवंबर को देघाट के समीप हुई दुर्घटना के मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश।

ख़बर को सुनें

जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि दिनांक 13 नवम्बर, 2020 को सायं लगभग 6ः30 बजे देघाट से लगभग 04 किमी0 दूर उपराडी बैण्ड में टैक्सी वाहन संख्या यू0के0-01टी0ए0-2916 (बोलेरो) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें 03 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 09 व्यक्ति घायल हो गये थे। उन्होंने उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जाॅच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट भिकियासैण को जाॅच अधिकारी नामित किया जाता है, साथ ही जाॅच अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वे एक पखवाडे के अन्दर उक्त वाहन दुर्घटना की विस्तृत जाॅच कर कर अपनी आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button