अल्मोड़ा जनपद में आज फिर 11 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 123 हो गई है। वहीं अब तक 73 मरीजों ठीक भी हो चुके हैं,जबकि एक मरीज की मौत होने के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 15 जून के बाद अल्मोड़ा जनपद में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं।जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। अल्मोड़ा 15 जून से आज दोपहर 2 बजे तक 48 नए मरीज सामने आ चुके हैं।18 जून को जनपद में कुल 13 केस सामने आए तो वहीं आज अब तक 11 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं, सभी पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली-एनसीआर से है।