Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत चितई गोलू मंदिर में की...

अल्मोड़ा- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत चितई गोलू मंदिर में की पूजा अर्चना, बेस अस्पताल का भी किया औचक निरीक्षण….

325
SHARE

प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को अल्मोड़ा पहुंचकर प्रसिद्व चितई गोलू मन्दिर में अपने परिवारजनों के साथ पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मन्दिर में आने वाले श्रद्वालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक, संस्कृति पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी धार्मिक स्थलों को सर्किट के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बेस अस्पताल अल्मोड़ा का भी औचक निरीक्षण किया और मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और अस्पताल में मिल रहे भोजन, दवाई आदि व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को उचित चिकित्सा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।