उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

अल्मोड़ा- बाल कल्याण गृह के बच्चों से जुड़े मुद्दों पर डीएम ने जिला बाल कल्याण समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर दिए ये निर्देश……

ख़बर को सुनें

जिला बाल कल्याण समिति के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बैठक कर जनपद में बाल कल्याण गृह के बच्चों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने वात्सल्य योजना, जनपद में पेंडिंग केस, तथा पॉक्सो समेत अन्य मसलों पर चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही समिति के सदस्यों से बच्चो के बारे में विभिन्न समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर जनपद स्तर के समस्त कार्यों को करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य समेत अन्य सभी पहलुओं पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बाल कल्याण गृह अल्मोड़ा से उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली नेशनल हार्ट केयर संस्थान में गई छात्राओं से भी मुलाकात की तथा उन्हें जनपद स्तर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। बैठक में बालकल्याण समिति के अध्यक्ष रघुवर दत्त तिवारी, समेत समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button