जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों/प्रबुद्धजनों से अपील की है कि कोविड-19 महामारी के दौर में यदि कोई बालक/बालिका जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हैं, जो अपने माता-पिता व उनमें से किसी एक को खोने से अनाथ हो गये है और उनके सम्मुख देखरेख एवं संरक्षण का संकट उत्पन्न हो गया है तो उसकी सूचना तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, बाल कल्याण समिति के 9412044548, 7253823310, 7579457265, 9412164080, 9411349090, जिला प्रोबेशन अधिकारी के मोबाईल नम्बर 7579218641 तथा आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05962-237874, 237875 पर उपलब्ध कराने का कष्ट करेंगे जिससे जनपद अल्मोड़ा में देखरेख एवं संरक्षण की श्रेणी में आने वाले बालक/बालिकाओं के सर्वोत्तम हित को सुनिश्चित किया जा सके।
Home
अपना उत्तराखंड
अल्मोड़ा अल्मोड़ा – कोविड-19 महामारी में अनाथ हुए बच्चों की जानकारी इन हेल्पलाइन...