उत्तराखंड में इंसानों पर वन्यजीवों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में लगातार मानव-वन्यजीवों के संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही हैं ऐसी ही एक घटना आज अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण तहसील के बाड़ीकोट से सामने आई है जहां एक 07 वर्षीय बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है। बाड़ीकोट गांव में घर के पास खेल रही 7 साल की बच्ची को गुलदार उठा ले गया, घर से 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में बच्ची क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिकियासैंण के बाड़ी कोर्ट में शाम 6:00 बजे लगभग बच्चे खेत में खेल रहे थे इसी बीच घात लगाकर बैठे आदमखोर गुलदार ने 7 वर्षीय बच्ची दिव्या पुत्री गिरीश सिंह को निशाना बनाकर उठा ले गया अन्य बच्चों के शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हुए और बाड़ीकोट गधेरे खेतों व रामगंगा नदी के किनारे बच्ची को ढूंढने लगे। काफी खोजबीन के बाद लगभग 2 घंटे में बाद बच्ची का शव झाड़ियों में मिला। घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी राहुल शाह व रेगुलर पुलिस भी मौके पर पहुंचे।