Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा- 1.23 लाख के गांजे के साथ भतरौंजखान पुलिस ने गांजे की...

अल्मोड़ा- 1.23 लाख के गांजे के साथ भतरौंजखान पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले 3 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।

780
SHARE

अल्मोड़ा पुलिस नशे के सौदागरों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में भतरौंजखान पुलिस ने 28 दिसंबर को मोहान चैक पोस्ट पर चैकिंग अभियान चलाते हुए 30.654 किलोग्राम लगभग 1 लाख 23 हजार रूपए कीमत के गांजे के साथ तीन अभियक्तियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन नया सवेरा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीश अहमद टीम के साथ मोहान चैक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान बिना नम्बर के वाहन की चैकिंग किये जाने पर उनमें सवार व्यक्तियों के पास से 3 बैगों में गांजा बरामद हुआ। तीनों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि वह राजस्व क्षेत्र जैनल भिकियासैण से हरिद्वार गाॅजा बेचने हेतु ले जा रहे थे।

तीनों गिऱफ्तार तस्कर राकेश बिष्ट उम्र-23 वर्ष, पुत्र स्व. जोगा सिह निवासी ग्राम जैनल तहसील भिकियासैण अल्मोड़ा। धर्मेन्द्र सिह बिष्ट उम्र-25वर्ष पुत्र रमेश सिह बिष्ट निवासी जैनल तहसील भिकियासैन अल्मोड़ा। शम्भूदयाल पांडे उम्र-54वर्ष पुत्र स्व. गोविंद बल्लभ पांडे निवासी पुरानी बसेङी भिकियासैन निवासी हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीश अहमद के साथ का. सतपाल, का. राजेश प्रसाद, का. प्रकाश चन्द्र शामिल थे।