
उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों से लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं, लगातार हो रही बारिश इन दुर्घटनाओं में और अधिक इजाफा कर रही है। आज अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण तहसील क्षेत्र से भी एक सड़क दुर्घटना सामने आई है जहां क्वैराला मोटर मार्ग पर डभरा के समीप सड़क धसने से आल्टो कार सड़क से नीचे जा गिरी। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक देवेंद्र बंगारी (50) की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार सवार मोहन सिंह, लक्ष्य व लक्ष्मी घायल हो गए। घायलों को भिक्यासैंण अस्पताल में प्राथमिक उपचार देेने के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। स्थानीय विधायक महेश जीना भी भिक्यासैंण अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने पहुंचे।