Home अपना उत्तराखंड उत्तरकाशी ऑलवेदर रोड़ निर्माण कार्य में लगे मजदूर की मौत।

ऑलवेदर रोड़ निर्माण कार्य में लगे मजदूर की मौत।

862
SHARE

ऑलवेदर रोड़ के निर्माण कार्य के चलते कल शाम भारी भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया था, भूस्खलन से तीन मकान जमींदोज हो गए जबकि तीन वाहन मलबे में दब गए।

वहीं देर रात गंगोत्री हाईवे चिन्यालीसौड़ बाईपास के पास ऑलवेदर रोड़ निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, धरासू बैंड से लेकर चिन्यालीसौड़ बाईपास तक तेजी से ऑलवेदर रोड का काम चल रहा है। बीती रात निर्माण कार्य के दौरान मजदूर सुखदेव सिंह (35) पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी बिहार ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के नीचे दबने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को सीज कर चालक सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना स्थल से मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
लोगों का आरोप है कि ऑलवेदर परियोजना का काम कर रही कम्पनी सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर मजदूरों से काम करा रही है। इससे मजदूरों की जान को खतरा होता है। जिसके चलते इसी महीने में ऑलवेदर निर्माण कार्य दौरान दो मजदूरों की मौत हो चुकी है। जबकि एक स्कूटी चालक गम्भीर रूप से घायल हो चुका है। ऑलवेदर रोड़ के निर्माण से सड़कों का चौड़ीकरण तो हो रहा है, लेकिन इस मार्ग पर अभी दुश्वारियां भी बहुत हैं।