Home उत्तराखंड दीपावली अवकाश के बाद सभी शिक्षकों का होगा कोरोना टेस्ट।

दीपावली अवकाश के बाद सभी शिक्षकों का होगा कोरोना टेस्ट।

1640
SHARE

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद में सभी शिक्षकों को कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं। दीपावली की छुट्टियों के बाद सभी शिक्षकों की सैंम्पलिंग की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पौड़ी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग एवं जिला अधिकारी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि पौड़ी जनपद में सभी शिक्षकों की कोविड सैंम्पलिंग की जानी अत्यन्त आवश्यक है।

दीपावली की छुट्टियों के बाद बाहरी जनपदों से पौड़ी आने वाले शिक्षकों को एंट्री प्वाइंट पर सैंपल देना होगा। एंट्री प्वाइंट में सैंपल देने से छूटने वाले जनपद के भीतर ही रह रहे शिक्षकों को संबंधित विकास खण्ड में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित सैंपल कलेक्शन टीम को सैंपल देने होंगे।