उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर अलर्ट, जिलों को दिए गए ये निर्देश…

ख़बर को सुनें

देश के कई राज्यों में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट मिलने के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश की सीमाओं पर बाहर से आने वालों की सघन जांच के साथ ही अस्पतालों को  तैयार रहने को कहा है। शनिवार देर शाम स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।

स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति भट्ट की ओर से डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर जारी किए गए अलर्ट में जिलों को टेस्टिंग बढ़ाने, लक्षण वाले मरीजों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। अलर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस तेजी से रूप बदल रहा है। डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है,। हालांकि अभी तक राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट का कोई संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button