आखिरी दिन हरीश रावत, अजय भट्ट और निशंक सहित इन नेताओं ने भरा नामांकन

आखिरी दिन उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरकर चुनावी रण के लिए कमर कस ली। इस कड़ी में हरीश रावत ने नैनीताल सीट से नामांकन दाखिल किया।
नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया।
टिहरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह नामांकन दाखिल करने देहरादून कलेक्ट्रेट पहुंचे।
पौड़ी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने नामांकन दाखिल किया।
अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने नामांकन दाखिल किया।
अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने नामांकन दाखिल किया।
हरिद्वार कलेक्ट्रेट में भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने नामांकन भरा।
हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार ने भी नामांकन भरा। उनके साथ विधायक फुरकान अहमद, एसपी सिंह इंजीनियर, संजय पाल और राजेंद्र चौधरी मौजूद रहे।