ऋषिकेश एम्स से एक के बाद एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। सोमवार देर रात यहां एक और कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है। अब एम्स में भर्ती मरीज के तीमारदार में कोरोना संक्रमण पाया गया है। पौड़ी निवासी हैं 38 वर्षीय महिला तीमारदार। एम्स ऋषिकेश से अब तक 7 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया जा चुका है। जिसमें से एक महिला की ब्रेन हैमरेज से मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 61 हो गई है। जिनमें से एक महिला मरीज की मौत ब्रेन हैमरेज से हो चुकी है।