उत्तराखंड सरकार का प्रवासियों की घर वापसी का अभियान लगातार जारी है, अब इसी क्रम में कल अहमदाबाद गुजरात से सुबह 10 बजे उत्तराखण्ड के लगभग 1400 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन लालकुआं के लिए प्रस्थान करेगी। लालकुआं रेलवे स्टेशन पर प्रवासी उत्तराखण्डियों को लेकर आने वाली ट्रेन की सभी व्यवस्थाओं का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा और जिलाधिकारी सविन बंसल ने गहन निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को सुरक्षा और चाक चौबंद के कड़े निर्देश दे दिए है।
लालकुआं पुलिस विभाग,जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, उत्तराखंड परिवहन विभाग और रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा स्टेशन के साथ साथ आसपास के सार्वजनिक स्थलों का मुआयना किया गया। यहां से 60 बसों में प्रवासियों को कुमाऊँ के विभिन्न जनपदों में उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा, इसके लिए लालकुआं रेलवे स्टेशन में दो निकासी द्वार, बिजली, पानी, एवं भोजन की पर्याप्त व्यवस्था भी कर दी गयी है।इसके अलावा हर प्रवासी के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पर्याप्त डॉक्टरों की नियुक्ति की कार्ययोजना भी तैयार की जा चुकी है। अलग अलग निकासी द्वारों से पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के लिए प्रवासियों को उनके गन्तव्य तक भेजा जाएगा, इस सम्बंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को अलग अलग ज़िम्मेदारी भी दे दी गयी है। लालकुआं रेलवे स्टेशन में चाक चौबंद व्यवस्था करने के साथ छावनी में तब्दील कर दिया गया है।