Home खास ख़बर अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में लगी आग, 8 लोगों की मौत।

अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में लगी आग, 8 लोगों की मौत।

837
SHARE

गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोविड-19 मरीजों के लिए निर्धारित एक अस्पताल में आग लगने की एक घटना में 8 मरीजों की मौत हो गई है। मरने वालों में 3 महिला मरीज भी शामिल हैं। एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया है, अन्य मरीजों को अन्य जगह स्थानांतरित कर दिया गया है। अस्पताल में आग लगने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने से दुखी हूं, मृतक के परिवारों के प्रति संवेदना और जो घायल हुए हैं वो जल्द ठीक हो जाएं। इस स्थिति को लेकर सीएम व मेयर से बात की है। प्रभावितों को प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।