Home उत्तराखंड उत्तराखंड के इन जिलों में अगले 4-5 दिन बारिश की संभावना।

उत्तराखंड के इन जिलों में अगले 4-5 दिन बारिश की संभावना।

1155
SHARE

उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर पिछले दो तीन दिनों से हल्की बारिश देखी जा रही है, जबकि दो दिन पूर्व पिथौरागढ़ जनपद के कई हिस्सों में भारी बारिश भी हुई थी। राज्य में अब अगले चार-पांच दिन और बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। जिसमें कुमाऊं मण्डल के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। गढ़वाल मण्डल में रूद्रप्रयाग जिले को छोड़कर अन्य जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

देहरादून मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार 15 जून को नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बारिश या तेज बौछारें पड़ सकती हैं। नैनीताल, ऊधमसिंहनगर व पौड़ी में कहीं-कहीं आंधी आ सकती है। बागेश्वर, अल्मोड़ा में कई जगह बारिश की संभावना है। देहरादून और पौड़ी जनपद में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 16-17 जून को कुमाऊ मण्डल में अनेक जगह बारिश हो सकती है। देहरादून के कुछ हिस्सों में रोज ही हल्की बारिश हो रही है। 16-17 जून को यहां भी बारिश की संभावना है।