Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड : अगले 12 घंटे इन छह जिलों में हो सकती है...

उत्तराखंड : अगले 12 घंटे इन छह जिलों में हो सकती है भारी बारिश

802
SHARE

राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के छह जिलों में अगले 12 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश हो सकती है।

मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में अगले 12 घंटों के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बादल छाये रहने के आसार हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में आठ सितंबर तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है।

तीन से पांच सितंबर तक कुछ इलाकों में तेज बौछारें पड़ने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश में मिलाजुला मौसम बना रहेगा। इस दौरान ज्यादातर इलाकों में एक से दो दौर की बारिश भी हो सकती है।