बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के बाद एक बार फिर कांग्रेस की अंदरूनी कलह सामने आई है, बिहार चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर दो वरिष्ठ नेता आपस में ही भिड़ गए। पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने खुलकर पार्टी नेतृत्व की आलोचना की है, जिसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एतराज जताया है। कपिल सिब्बल ने अखबार इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया है, जिसे उन्होंने ट्वीट भी किया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि बिहार चुनाव पर पार्टी नेतृत्व ने अब तक कुछ नहीं कहा है, शायद उन्हें लगता है कि सब ठीक चल रहा है।
My interview in today’s Indian Express
We are yet to hear on recent polls… Maybe Congress leadership thinks it should be business as usual: Kapil Sibal https://t.co/paYyFYUEud via @IndianExpress
— Kapil Sibal (@KapilSibal) November 16, 2020
उन्होंने कहा है कि पार्टी को ये स्वीकार करना चाहिए कि वो कमजोर होती जा रही है और इसे दोबारा दुरूस्त करने के लिए तजुर्बेकार दिमाग, तजुर्बेकार हाथों और ऐसे लोगों की जरूरत है जो राजनीतिक वास्तविकताओं को समझते हैं।
There was no need for Mr Kapil Sibal to mentioned our internal issue in Media, this has hurt the sentiments of party workers across the country.
1/— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 16, 2020
उनके इस इंटरव्यू के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कई ट्वीट किए हैं, एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि कपिल सिब्बल जी को हमारे अंदरूनी मसलों की मीडिया में चर्चा करने की जरूरत नहीं थी, इससे देशभर में हमारे कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। बिहार चुनाव में कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन किया था और पार्टी ने प्रदेश की 243 में से 70 सीटों पर चुनाव लड़ा, और केवल 19 सीटों पर जीत मिल सकी।