उत्तराखंड के लिए गुरुवार का दिन हादसों भरा रहा, दो अलग-अलग घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। सुबह टिहरी तो वहीं शाम को नैनीताल जनपद से बुरी खबर सामने आई है, यहां नैनीताल जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र ओखल कांडा अघोड गांव के पास एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जीप में 6 लोग सवार थे, जिसमें से 5 लोगों के इस घटना में मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसको इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि नैनीताल जनपद के ग्राम अधौड़ा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की दु:खद मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने तथा घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।