Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में आरटीई के तहत 30 हजार सीटों पर मिलेगा दाखिला….

उत्तराखण्ड में आरटीई के तहत 30 हजार सीटों पर मिलेगा दाखिला….

26
SHARE

प्रदेश में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत इस बार लगभग 30 हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश मिलेगा। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों की सबसे छोटी कक्षाओं की 25 फीसदी सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।गरीब बच्चों के कोटे की सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया इस बार 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इससे पूर्व में 15 मार्च से 26 मार्च तक निजी स्कूलों को आरटीई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना था, करीब 3 हजार स्कूलों ने आरटीई में रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके बाद 31 मार्च तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर से रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्कूलों की मान्यता और सीटों की गणना आदि का काम किया जाना था। हालांकि कई जिलों में अब भी सीटों की गणना का काम जारी है, ऐसे में अभी तक कुल सीटों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।

फिलहाल 21 अप्रैल तक बच्चों को दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। 28 अप्रैल तक आवेदनों की जांच करने के बाद 30 अप्रैल को पहली लॉटरी निकालकर सीटें आवंटित कर दी जाएंगी।