राष्ट्रीय
गौतम गंभीर का गुस्सा पुलवामा हमले पर फूटा बहुत हुआ…अब टेबल पर नहीं, युद्ध के मैदान में बातचीत होनी चाहिए
नई दिल्ली:
आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस पर किए गए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए. भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर इस आतंकी हमले पर अपना गुस्सा प्रकट किया है. गौतम गंभीर ने पुलवामा हमले को लेकर कहा कि अब बातचीत बहुत हो गई, इस बार बातचीत टेबल पर बैठकर नहीं हो सकती, अब बातचीत युद्ध के मैदान में होनी चाहिए.