Home उत्तरप्रदेश देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर दो बसों में जोरदार टक्कर, 13 घायल….

देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर दो बसों में जोरदार टक्कर, 13 घायल….

631
SHARE

उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर उत्तरप्रदेश परिवहन निगम की दो बसों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 13 लोग घायल हो गये  हैं।यह हादसा आज सुबह देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर हुआ। दोनों बसों में इतनी भीषण टक्कर हुई कि एक बस सड़क के किनारे पलट गई।  घटना स्थल पर देहरादून से एसडीआरएफ की टीम, पुलिस फोर्स, पांच एंबुलेंस और फायर बिग्रेड राहत बचाव कार्य के लिए भेजी गईं। जिस जगह हादसा हुआ वह देहरादून के मां डाटकाली मंदिर क्षेत्र से करीब 12 किमी. दूर है।हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

हादसा उत्तराखंड-यूपी सीमा से लगे बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है, जिसमें 13 लोग घायल हुए हैं। किसी की मौत होने की खबर नहीं है। हादसा इतना भयानक था की देखने वालो के रोंगटे खड़े हो गये, पर अच्छी बात यह है की किसी जान माल का कोई नुक्सान नही हुआ है। हादसे के बाद भारी संख्या में भीड़ जमा हो गयी जिस कारण मार्ग पर काफी लम्बा जाम लग गया , पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया।