Home उत्तराखंड अब रामनगर विधायक भी निकले कोरोना पॉजिटिव।

अब रामनगर विधायक भी निकले कोरोना पॉजिटिव।

841
SHARE

रामनगर में आज 18 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें स्थानीय विधायक भी शामिल हैं। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक के अनुसार स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। विगत 11 सितंबर को तबियत खराब होने पर कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। साथ ही कोसी रोड़ रामनगर स्थित एक बैंक के एक कर्मचारी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव निकली। बैंक को सेनेटाइज़ कर सील किया गया है। बाकी बैंक कर्मियों के भी कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। वहीं रामनगर कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

प्रदेश में आज देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर में फूटा कोरोना बम रिकार्ड 1637 नए कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखण्ड भाजपा के कई नेता कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। मंत्री सतपाल महाराज के बाद बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं अब तक विधायक विनोद चमोली, नवीन दुमका, सौरव बहुगुणा, कुंवर प्रणब चैंपियन, देशराज कर्णवाल के बाद अब दीवान सिंह बिष्ट भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। बीजेपी संगठन स्तर के भी कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।