
उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में अब तक सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिले में अब तक 137 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जनपद के रामनगर तहसील से जहां कल 9 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, तो वहीं आज 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
दोनों व्यक्ति अन्य राज्यों से उत्तराखंड लौटे हैं। एक व्यक्ति दिल्ली से तो वहीं एक मुंबई से लौटा है। दोनों मरीज रामनगर कानिया में संस्थागत क्वारंनटाइन किये गए थे। रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों की कोरोना जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है, इन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजने की तैयारी की जा रही है।