
उत्तराखंड सरकार अब अन्य राज्यों में फंसे अपने राज्य के छात्रों को वापस लाने का प्रयास कर रही है। इस कड़ी में सरकार राजस्थान के कोटा में फंसे 400 से अधिक छात्रों को वापस ला चुकी है, तो वहीं अब सरकार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फंसे 80 छात्रों को वापस लाने जा रही है।
इन्हें उत्तराखंड लाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की 4 बसें आज देहरादून से रवाना हो गई हैं, एसडीआरएफ के 6 जवान भी छात्रों को लाने के लिए बसों में प्रयागराज रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पहुंचने पर छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद छात्रों को होम कोरोटाइन्ट किया जाएगा। सरकार की इस पहल के बाद अब उम्मीद की जाने लगी है कि अन्य राज्यों में फंसे छात्र जल्द अब अपने घर आ सकेंगे।