देहरादूनउत्तराखंडखास ख़बर

अब पेंशनर ऑनलाइन जमा कर सकेंगे जीवित प्रमाण-पत्र।

ख़बर को सुनें
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाते हुए डिजिटल माध्यम से ई-जीवन प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु आईएफएमएस सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ किया गया। इस सॉफ्टवेयर की सहायता से राज्य के पेंशनर देश या विदेश, कहीं से भी अपना ई – जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा करा सकेंगे। ई- जीवन प्रमाण पत्र को सीएससी केन्द्र से भरा जा सकेगा।
इससे पहले जीवित प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए पेंशनरों को कोषागार में जाना पड़ता था। जिसके चलते उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले माह ही इस सेवा का ऐलान किया था। अब उसे सभी राज्यों में शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज मुख्यमंत्री आवास से इस योजना को लांच कर दिया है।

Related Articles

Back to top button