समूह ‘ग’ पदों की भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी अब ऑनलाइन होगी। इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही आयोग इस संबंध में फैसला ले सकता है। अभी तक रिक्त पदों की लिखित परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति ऑफलाइन ली जाती है।
प्रदेश सरकार ने सभी विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए आदेश जारी किए हैं। जिससे आने वाले समय में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विभागों के प्रस्ताव के अनुसार नई भर्ती शुरू करेगा। वहीं, चयन आयोग लिखित परीक्षाओं में और अधिक पारदर्शिता लाने की तैयारी कर रहा है।
पिछले साल ही आयोग ने वीडीओ भर्ती परीक्षा में पहली बार बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी की शुरूआत की थी। लेकिन बायोमेट्रिक सिस्टम ऑनलाइन नहीं हो पाया था। परीक्षा केंद्रों पर ही बायोमेट्रिक उपस्थिति का रिकॉर्ड रहता था।