उत्तराखण्ड़ के चारधामों के दर्शन की इच्छा हर किसी की होती है। लेकिन बहुत सारे लोग विभिन्न कारणों से चारधाम के दर्शन नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब ऐसे लोग भी चारों धामों के दर्शन घर बैठे कर सकेंगे। सुबह व शाम के समय होने वाली आरती का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
श्रद्धालु अब चारों धामों के साथ ही प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों के लाइव दर्शन कर सकेंगे।सुबह-शाम की आरती का भी लाइव प्रसारण किए जाने की तैयारी है, इसके लिए जिओ की ओर से डिजिटल प्लेटफार्म तैयार कर सरकार को उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चारधाम व अन्य मंदिरों के ऑनलाइन दर्शन से दुनिया भर के लोग प्रदेश की आध्यात्मिकता से परिचित होंगे।