देहरादून पुलिस ने बच्चों को अपराध की दुनिया से दूर रखने के लिए 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एडवाइजरी जारी की है, करीब 150 पेज की बनी “चाइल्ड सेफ्टी ऑवर प्रायोरिटी” बुक को पुलिस सभी स्कूलों में जल्द देगी। शहर के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए स्कूल में सीसीटीवी कैमरे, फायर सिस्टम, हर स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए काउंसलर, स्कूलों की छात्रों के प्रति जिम्मेदारी, सहित महत्वपूर्ण 10 बिंदुओं को इस एडवाइजरी बुक में शामिल किया गया है।
पुलिस का कहना है कि इस बुक से छात्रों में बढ़ रहे अपराधों में कमी आएगी साथ ही स्कूल प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारियों को समझेगा। पुलिस का कहना है कि अक्सर देखने को मिलता है कि कई बच्चों पर स्कूल में हुए अपराध के चलते उनके जीवन में बड़ा असर डालते हैं, लेकिन इस किताब को पढ़ने से बच्चों का हौंसला बढ़ेगा।
किताब में दिए गए महत्वपूर्ण 10 बिन्दु इस प्रकार हैं-