देहरादूनउत्तराखंडखास ख़बरदेश

आपदा के दौरान ड्रोन निभा सकता है महत्वपूर्ण भूमिका।

ख़बर को सुनें
देहरादून में आज से दूसरे ड्रोन फैस्टिवल का आगाज हो गया है, दो दिनों तक चलने वाले इस फैस्टिवल में सरकारी एंव गैर सरकारी कंपनियों ने हिस्सा लिया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज आईटी पार्क में इस फेस्टिवल का शुभारम्भ किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य ने एनटीआरओ के सहयोग से इस क्षेत्र में बहुत कम समय में काफी प्रगति की है। आज के तकनीकी युग में ड्रोन का बहुआयामी उपयोग हो सकता है। उत्तराखण्ड जैसे पर्वतीय राज्यों में ड्रोन की उपयोगिता बढ़ी है, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं एवं प्राकृतिक आपदा जैसी परिस्थितियों में ड्रोन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस दौरान बीजेपी विधायक गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा समेत कई विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button